पंजीकरण सह सदस्यता प्रमाणपत्र के नवीनीकरण के लिए निम्नाकित का अनुपालन करें।(RCMC)

आरसीएमसी नवीनीकरण

पंजीकरण सह सदस्यता प्रमाण-पत्र के नवीनीकरण के निम्नांकित दस्तावेजों जमा कराए।जोडें। (RCMC)

1-संबद्ध अथॉरिटी द्वारा जारी आयात-निर्यात कोड संख्या की स्वयं सत्यापितप्रति।

2-मूल पंजीकरण प्रमाण पत्र (आरसीएमसी)

3-ऑनलाइन निर्मित सदस्यता के नवीकरण का चलान।

4-ऑनलाइन निर्मित सूचना पत्र की एक प्रति। (इसे www.gjepc.org से डाउनलोड किया जा सकता है।)

5-स्वयं द्वारा सत्यापित साझेदारी दस्तावेज की सही प्रतिलिपि (यदि पार्टनरशिप फर्म हो तो) / मेमोरंडम अँड आर्टिकल ऑफ असोसिएसन (यदि फर्म प्राइवेट लिमिटेड कंपनी हो तो)

6-संबद्ध अथॉरिटी द्वारा जारी,निर्माता निर्यातक के लिए एसएसआई / आईईएम / एमएसएमई पंजीकरण प्रमाण पत्र की स्वसत्यापित सही प्रतिलिपि।

7-आवरण पत्र

सामान्य जानकारी

1-आपको सुझाव दिया जाता है  कि जीजेईपीसी वेबसाइट को तेज गति और सहजता से काम करने के लिए फायरफॉक्स 4.0 या IE7 का उपयोग कर सकते है ।

2-उपयोगकर्ता कोनाम और पासवर्ड प्राप्त होने के बाद जानकारी भरते समय यदि कोई भी तकनीकी समस्या हो रही हो तो, कृपया अपनी समस्या के प्रकार को लिखते हुए समाधान हेतु membership@gjepcindia.com पर मेल करें।

3-सदस्यता शुल्क हर वर्ष अप्रैल से मार्च तक के लिए होगा तथा नवीनीकरण हर वर्ष अप्रैल माह में ही किया जाना आवश्यक है।

videos on the Indian industry :

India Your First Choice
India – Where Diamonds Come Alive!
Jewellers for Hope

Upcoming Events