30 नवंबर, 2020

"IIJS वर्चुअल 2.0" (8 से 12 जनवरी 2021) के लिए स्टॉल बुकिंग के संदर्भ में

सेवा मे

परिषद के सभी सदस्य ।

जीजेईपीसी की तरफ से शुभकामनाएं।

हम आपके निरंतर समर्थन के लिए आभारी हैं, और उम्मीद करते है कि त्यौहार का सीजन आपके लिए सकारात्मक व  संतोषप्रद रहा होगा।

IIJS वर्चुअल ने रत्न तथा आभूषण उद्योग जगत में डिजिटल क्रांति लाने के साथ-साथ व्यवसाय को भी प्रोत्साहित किया है

अक्टूबर 2020 में आयोजित IIJS वर्चुअल को सभी प्रदर्शकों व खरीददारों से अद्भुत व सराहनीय प्रतिक्रिया प्राप्त करने के बाद, जीजेईपीसी IIJS वर्चुअल 2.0 की घोषणा करते हुए बेहद ही आशान्वित एवं खुश है, यह आयोजन 8 से 12 जनवरी 2021 के दरम्यान प्रस्तावित है। IIJS वर्चुअल 2.0 नए अपडेट व एंडवास फिचर से सुसज्जित होगा जो क्रेता-विक्रेता को एक-दूसरे के बीच लेन-देन करने का अनुभव प्रदान करके व्यवसाय को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगा।

    IIJS वर्चुअल 2.0 2021 की विशेषताएँ

  • 5 हॉल, 500+ प्रदर्शक; 10000+ खरीदार
  • IIJS वर्चुअल 2.0 प्लेटफॉर्म पर 15000 + बैठकें
  • अमेरिका, ब्रिटेन, यूएई, सिंगापुर, बांग्लादेश, नेपाल, हांगकांग, बेल्जियम, श्रीलंका, थाईलैंड, आदि से 250+ अंतर्राष्ट्रीय आगंतुक (विजिटर)।
  • घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय रत्न और आभूषण व्यापार संघों द्वारा समर्थित।

IIJS वर्चुअल संस्करण 1 की तरह, "IIJS VIRTUAL 2.0" के लिए भागीदारी पैकेज, 2021 नीचे दिए गए अनुसार 3 विकल्पों के साथ उपलब्ध है। सभी आवेदकों से अनुरोध है कि कृपया नीचे दिए गए विकल्पों को अच्छी तरह से जाने और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।

विवरण स्टैण्डर्ड पैकेज प्रीमियम पैकेज सुपर प्रीमियम पैकेज
प्लेसमेंट 2 डी प्रदर्शनी इंटरफ़ेस उत्पाद श्रेणी के अनुसार निर्दिष्ट हॉल में समर्पित स्टॉल विशेष रूप से उत्पाद श्रेणी के अनुसार नामित हॉल के केंद्र में समर्पित स्टॉल
डिजाइन स्टैण्डर्ड 2D टेंपलेट
डिजाइन
उपलब्ध विकल्पों में से विशिष्ट रूप से निर्मित 3 डी टेम्पलेट डिज़ाइन उपलब्ध विकल्पों में से विशिष्ट रूप से निर्मित 3 डी प्रीमियम टेम्पलेट डिज़ाइन
कैटलोग साइज 100 ईमेज अपलोड 250 ईमेज अपलोड 500 ईमेज अपलोड
मीटिंग रूम
(वीडियों कॉलिंग)
1 मीटिंग रूम 2 मीटिंग रूम 4 मीटिंग रूम
अतिरिक्त कैटलोग ईमेज के लिए विकल्प प्रत्येक के ब्लॉक में अधिकतम 100 अतिरिक्त ईमेज अपलोड की जाती हैं प्रत्येक के ब्लॉक में अधिकतम 200 अतिरिक्त ईमेज अपलोड की जाती हैं प्रत्येक के ब्लॉक में अधिकतम 300 अतिरिक्त ईमेज अपलोड की जाती हैं
अतिरिक्त मीटिंग रूम के लिए विकल्प  

अधिकतम 1 मीटिंग रूप

अधिकतम 2 मीटिंग रूप अधिकतम 4 मीटिंग रूप
लिस्टिंग स्टॉल डायरेक्टरी पर स्टैण्डर्ड लिस्टिंग   स्टॉल डायरेक्टरी पर प्रीमियम लिस्टिंग   स्टॉल डायरेक्टरी पर सुपर प्रीमियम लिस्टिंग  
प्रतिभागी शुल्क  45,000*रूपए  85,000* रूपए  1,25,000* रूपए
प्रतिभागी शुल्क (MSME) 40,000* रूपए MSME के लिए    
अतिरिक्त मीटिंग रूम शुल्क प्रति मीटिंग रूम: 10,000*रूपए प्रति मीटिंग रूम:  10,000*रूपए प्रति मीटिंग रूम:  10,000*रूपए
अतिरिक्त कैटलॉग ईमेज शुल्क प्रति 100 ईमेज:  5000 *रूपए प्रति 100 ईमेज:  5000 *रूपए प्रति 100 ईमेज:  5000 *रूपए

*जीएसटी अलग से

सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया ध्यान दें कि IIJS वर्चुअल 2.0, 2021 में केवल जीजेईपीसी के वर्तमान पंजीकृत सदस्य ही भाग ले सकेंगे। आवेदकों से निवेदन है कि उपर्युक्त विकल्पों को ध्यान से देंखे व समझे तथा https://gjepc.org/iijs-virtual/   पर अपना स्पेस एप्लिकेशन सबमिट करके 15 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले अपनी वरीयता की पृष्टि 100 प्रतिशत भुगतान के साथ करें।

लाभार्थी का नाम THE GEM AND JEWELLERY EXPORT PROMOTION COUNCIL
बैंक का नाम ICICI BANK
बैंक का पता 396/410, SHAMIHA TERRACE, LAMINGTON RD, OPERA HOUSE, MUMBAI - 400 004
अकाउंट नंबर 034801000360
IFSC कोड ICIC0000348

कृपया यह नोट करें कि प्रतिभागी अलोटमेंट के लिए आपका निवेदन 100 प्रतिशत के भुगतान करने के बाद ही स्वीकृत किया जाएगा।

महत्वपूर्ण नोट

  1. परिषद के सभी इच्छुक सदस्यों को 15 दिसंबर 2020 या उससे पहले अपना ऑनलाइन आवेदन जमा करना आवश्यक है। IIJS वर्चुअल 2020 प्रदर्शकों को “प्रथम वरीयता (पहले आओ और पहले पाओ)” और संबंधित पैकेज के लिए दिया जाएगा।
  2. यदि GJEPC सुपर प्रीमियम और प्रीमियम श्रेणी में विसुअल स्टाल आवंटित करने में सक्षम नहीं है, तो ऐसे आवेदकों को अलग-अलग दर पर बिना विसुअल स्टाल विकल्प को पेश किया जाएगा।

इस विषय से संबंधित किसी भी जनकरी के लिए आप हमसे 1800-103-4353 पर संपर्क करें या हमें +91–7208048100 पर मिस कॉल दें सकते हैं या iijs@gjepcindia.com पर हमें ईमेल कर संपर्क कर सकते हैं। सदस्य www.gjepc.org/helpdesk पर GJEPC सेक्रेटेरिएट के साथ मीटिंग  के लिए टिकट जनरेट कर  सकते हैं।

धन्यवाद सहित
सब्यासाची राय
कार्यकारी निदेशक


The Gem & Jewellery Export Promotion Council
AW 1010, Tower A, 1st Flr, Bharat Diamond Bourse, Bandra-Kurla Complex, Bandra (E), Mumbai - 51,India
Call Centre No. : 1800-103-4353 Missed Call No: +91 7208048100
Website: https://www.gjepc.org/iijs-virtual/

Unsubscribe