25 जनवरी, 2021

उद्योग जगत के सभी मित्रों एवं व्यापारी गण।

जीजेईपीसी की तरफ से शुभकामनाएँ!!!

हम उम्मीद करते हैं कि आप औऱ आपका परिवार स्वस्थ व सुरक्षित है!

जीजेईपीसी आपके लगातार समर्थन व सहायता के लिए आभार व्यक्त करता है। वैश्विक महामारी ने हमारे उद्योग जगत पर काफी नकारात्मक प्रभाव डाला है। हालांकि वर्तमान में स्थिति में सुधार तथा भारत सरकार द्वारा कोविड 19 के लिए शुरू की वैक्सीनेशन कैपेंन ने हमें लोकप्रिय शो IIJS को फिजिकिल रूप से आयोजित करने के लिए प्रेरित किया है।

IIJS फिजिकिल शो हेतु एक्जिबिटरों और ट्रेड की भावनाओं व जरूरतों को समझते हुए, जीजेईपीसी ने IIJS सिग्नेचर 2021 का आयोजन बॉम्बे एग्जीबिशन सेंटर गोरेगांव, नेस्को, मुंबई में आयोजित करने का निर्णय लिया है। परिषद ने पहले ही महाराष्ट्र सरकार के समक्ष इस मुद्दे को प्रस्तुत किया और उसी के आधार पर महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य में B2B फेयर आयोजित करने के लिए SOP जारी कर दी है। SOP के अनुसार एग्जीबिशन आयोजित करने हेतु सुरक्षित वातावरण के तहत सही व कठिन शर्तों को पूरा करना अनिवार्य है, परिषद की पूरी एग्जीबिशन टीम इन नियमों को पाल करने लिए सभी मोर्चों पर सक्रिय रूप से काम कर रही है औऱ हम जल्द ही आप सभी को शो की तारीखों के बारें में बताएंगे। हालांकि, हम अंतिम तारीख तय करने से सीजन, मांग, सुविधा और हमारे सभी प्रदर्शकों और आगंतुकों की सुरक्षा को ध्यान में रखेंगे।

शो आयोजन सही तरह से करने व ट्रेड की उम्मीदों को पूरा करने के उद्देश्य से हम “Registration of Interest (ROI)” for participation at IIJS Signature 2021 (फिजिकल शो) की शुरूआत कर रहे हैं।

निम्नलिखित मुद्दों पर ध्यान दें।

  • सभी इच्छुक एक्जीबिटर्स द्वारा सहभागिता के लिए “Registration of Interest (ROI)” फॉर्म नीचे दिए गए लिंक से माध्यम से भरकर 29जनवरी 2021 तक या उससे पहले भेजें ।
    https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScYODZn_WKqg2K9HoHVIzpjRmvc42Mvt6dGGK4PI1HsFc4bAw/viewform?usp=sf_link
  • जो सदस्य ROI के माध्यम से अप्लाई कर रहे हैं उन्हें 50,000/- रूपए का अग्रिम भुगतान (4 स्टॉल से कम का आवेदन करने पर) औऱ 1 लाख रूपए (4 या उससे अधिक स्टॉल का आवेदन करने पर), आवेदन करते समय स्टॉल की साइज के बारे में बताना भी आवश्यक है।
  • जिन सदस्यों ने IIJS के भुगतान को केरी फॉरवार्ड करने का अनुरोध किया है उन्हें अग्रिम भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है उन्हें सिर्फ ROI फॉर्म उनके आवश्यकतानुसार स्टॉल साइज भर कर जमा करना होगा।
  • सभी सदस्य ध्यान दें कि IIJS सिग्नेचर 2020 के प्रतिभागियों को स्टॉल आवंटन में “पहली प्राथमिकता/ वरीयता” दी जाएगी।
  • 29 जनवरी 2021 के बाद किसी भी प्रकार के आवेदनों को स्वीकारा नहीं जाएगा।
  • IIJS सिग्नेचर 2021 के सभी स्टॉल बिल्ट-इन स्टॉल (पूर्वनिर्मित स्टॉल) होंगे। कोई रॉ स्पेस आवंटित नहीं किया जाएगा, ऑक्टोमॉम प्रणाली में।
  • उपरोक्त प्रस्तावित IIJS सिग्नेचर 2021 को महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी किए गए बी 2 बी शो और अन्य दिशानिर्देशों के अनुसार महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी किए गए SOP में निर्दिष्ट सभी मानदंडों के अधीन आयोजित किया जाएगा। मौजूदा स्थिति के अनुसार समय-समय पर इसमें बदलाव लाया जा सकता है।

हमें विश्वास है कि आप, ट्रेड के एक निकाय के रूप में जीजेईपीसी IIJS को एक अद्भुत शो का हिस्सा बनेंगे। IIJS सिग्नेचर को फिजिकिल रूप से आयोजित करने में आपका समर्थन व्यापार संचालन को सामान्य बनाने और आगे बढ़ने के लिए एक लंबा रास्ता तय करेगा।

उपरोक्त विषय के संदर्भ में आप 1800-103-4353 कॉल और मिस कॉल +91–7208048100 दें सकते हैं या www.gjepc.org/helpdesk पर लिख सकते हैं।

धन्यवाद सहित
सादर

सब्यासाची राय
कार्यकारी निदेशक


The Gem & Jewellery Export Promotion Council
AW 1010, Tower A, G Block, Bharat Diamond Bourse, Next to ICICI Bank, Bandra-Kurla Complex,
Bandra - East, Mumbai - 400 051, India
CIN :U99100MH1966GAP013486
Tel +91 22 26544600 Fax +91-22-26524764
Website: gjepc.org/iijs-signature/
Connecting With GJEPC is now a Call Away
Toll Free Number : 1800-103-4353
Missed Call Number : +91-7208048100