उद्योग जगत के सभी मित्रों एवं व्यापारी गण। जीजेईपीसी की तरफ से शुभकामनाएँ!!! हम उम्मीद करते हैं कि आप औऱ आपका परिवार स्वस्थ व सुरक्षित है! जीजेईपीसी आपके लगातार समर्थन व सहायता के लिए आभार व्यक्त करता है। वैश्विक महामारी ने हमारे उद्योग जगत पर काफी नकारात्मक प्रभाव डाला है। हालांकि वर्तमान में स्थिति में सुधार तथा भारत सरकार द्वारा कोविड 19 के लिए शुरू की वैक्सीनेशन कैपेंन ने हमें लोकप्रिय शो IIJS को फिजिकिल रूप से आयोजित करने के लिए प्रेरित किया है। IIJS फिजिकिल शो हेतु एक्जिबिटरों और ट्रेड की भावनाओं व जरूरतों को समझते हुए, जीजेईपीसी ने IIJS सिग्नेचर 2021 का आयोजन बॉम्बे एग्जीबिशन सेंटर गोरेगांव, नेस्को, मुंबई में आयोजित करने का निर्णय लिया है। परिषद ने पहले ही महाराष्ट्र सरकार के समक्ष इस मुद्दे को प्रस्तुत किया और उसी के आधार पर महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य में B2B फेयर आयोजित करने के लिए SOP जारी कर दी है। SOP के अनुसार एग्जीबिशन आयोजित करने हेतु सुरक्षित वातावरण के तहत सही व कठिन शर्तों को पूरा करना अनिवार्य है, परिषद की पूरी एग्जीबिशन टीम इन नियमों को पाल करने लिए सभी मोर्चों पर सक्रिय रूप से काम कर रही है औऱ हम जल्द ही आप सभी को शो की तारीखों के बारें में बताएंगे। हालांकि, हम अंतिम तारीख तय करने से सीजन, मांग, सुविधा और हमारे सभी प्रदर्शकों और आगंतुकों की सुरक्षा को ध्यान में रखेंगे। शो आयोजन सही तरह से करने व ट्रेड की उम्मीदों को पूरा करने के उद्देश्य से हम “Registration of Interest (ROI)” for participation at IIJS Signature 2021 (फिजिकल शो) की शुरूआत कर रहे हैं। निम्नलिखित मुद्दों पर ध्यान दें।
हमें विश्वास है कि आप, ट्रेड के एक निकाय के रूप में जीजेईपीसी IIJS को एक अद्भुत शो का हिस्सा बनेंगे। IIJS सिग्नेचर को फिजिकिल रूप से आयोजित करने में आपका समर्थन व्यापार संचालन को सामान्य बनाने और आगे बढ़ने के लिए एक लंबा रास्ता तय करेगा। उपरोक्त विषय के संदर्भ में आप 1800-103-4353 कॉल और मिस कॉल +91–7208048100 दें सकते हैं या www.gjepc.org/helpdesk पर लिख सकते हैं। धन्यवाद सहित सब्यासाची राय |
||||||
The Gem & Jewellery Export Promotion Council |