4 सितंबर 2020

सेवा मे ,

उद्योग जगत के सभी व्यापारियों व सदस्यों के लिए । ,

जीजेईपीसी आपका हार्दिक अभिनंदन करता है , हमें उम्मीद है कि आप औऱ आपका परिवार सुरक्षित व स्वस्थ्य है।

जीजेईपीसी आप के सतत सहयोग के लिए आभारी है । इस विकट परिस्थिति में जब वैश्विक महामारी कोरोना ने हमारे जीवन के साथ-साथ उद्योग जगत पर भी बुरा प्रभाव डाला है। जीजेईपीसी नियमित रूप से निरंतर कोविड19 के कारण उद्योग जगत पर पड़ते प्रभाव पर नजर बनाए हुये हैं। भारत सहित, विभिन्न प्रभावित देशों में लॉकडाउन के दिशा- निर्देशों में छूट दिये जाने से उद्योग जगत के लिए एक बार फिर आशा की किरण जगी है, हालांकि अभी भी लोगों के बीच मुलाकात, सार्वजनिक कार्यक्रम प्रतिबंधित है। जिसके परिणामस्वरूप विश्वभर में 2020 के कई प्रमुख आयोजन या तो स्थगित कर दिए गए हैं या रद्द कर दिए गए हैं, जिसमें IIJS प्रीमियर 2020 भी शामिल है। हम आगामी जनवरी 2021 में शो को आयोजन करने की योजना बना रहे है क्योंकि हमें उम्मीद है कि उस समय तक भारत में स्थिति बेहतर होगी।

हम यह भी समझते हैं कि सरकार धीरे-धीरे लॉकडाउन हटा रही है, बड़े शहरों की तुलना में छोटे शहरों में सामान्य रूप से व्यापार संचालित किए जा रहे हैं औऱ हमें एक ऐसे मंच की आवश्यकता है जो हमें खरीददारों से जोड़े, फिजकली नहीं, लेकिन वर्चुअली जरूर। वर्चुअल मीटिंग वर्तमान समय को देखते हुए जरूरी हो गया है और जीजेईपीसी ने भी इसे अपना लिया है, इसी कड़ी हमने हालही में उद्योग जगत के लाभ को दृष्टिगत रखते हुए कई वर्चुअल प्लेटफॉर्म की शुरूआत की है।

एक्जिबिटर व ट्रेड की भावनाओं को समझते हुए, जीजेईपीसी ने IIJS के सभी प्रतिभागियों व सदस्यों के लिए IIJS 2020 का वर्चुअल संस्करण आय़ोजित करने का निर्णय लिया है। वर्चुअल ट्रेड फेयर के माध्यम से एक्जीबिटर अपने उत्पाद (प्रोडक्ट) को विशेषरूप से निर्मित मंच पर प्रदर्शित कर सकते हैं जहाँ ट्रेड खरीददार, रिटेलर, वॉलसेलर आदि अपनी सुविधा के अनुसार अपने ऑफिस/शो रूम/रिटेल आउटलेट/ आदि से ऑर्डर दे सकते हैं। जिससे लोगों के बीच फिजिकल संपर्क नहीं होगा। इस फेयर का नाम होगा ‘IIJS वर्चुअल’ औऱ जिसका आयोजन अक्टूबर 2020 में किया जाएगा ताकि त्योहार के सीजन को देखते हुए ऑर्डर प्राप्त किया जा सके (शो की तारीख, प्रतिभागी पैकेज/ मुख्य विशेषताओं औऱ लागत के बारे में जल्द ही जानकारी साझा की जाएगी।)

IIJS वर्चुअल जीजेईपीसी द्वारा विशेष रूप से तैयार मंच पर आयोजित किया जाएगा, जो, सुरक्षित, अलग औऱ अद्भुत होगा, इसकी मुख्य विशेषताओं के तहत लाइव चैट, प्रोडक्ट कैटलॉग, कंपनी ब्रोचर डिस्पले,वीडियों, मीटिंग रूम, सेमिनार और फीडबैक आदि का समावेश होगा।

हम इसे “IIJS प्रीमियर 2020 के प्रतिभागियों से पंजीकरण के लिए रजिसट्रेशन ऑफ इंटरेस्ट”. का नाम दें रहें हैं।

ध्यान देने योग्य बातें

1. सभी इच्छुक एक्जिबिटरों से निवेदन हैं कि वे अपना सहभागिता के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफ इंटरेस्ट 8 सितंबर 2020 तक या उससे पहले नीचे दी गयी लिंक पर जा कर जमा करें-

Click here to submit Registration of Interest (ROI) FORM

2. जैसा कि हम सब जानते हैं कि स्लॉट्स सीमित है, वह एक्जिबिटर जिन्होंने “IIJS जनवरी 2021” के लिए अपनी सहभागिता की पुष्टि की है, उन्हें ‘पहली प्राथमिकता’ दी जाएगी।

इस विषय पर किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमें 1800-103-4353 पर संपर्क कर सकते हैं / +91–7208048100 पर मिस कॉल दें सकते हैं; इसके अलावा आप हमें  iijs@gjepcindia.com . पर ईमेल भी कर सकते हैं। सदस्य जीजेईपीसी सेक्रेटेरिएट से मीटिंग करने के लिए  www.gjepc.org/helpdesk से टिकट बूक कर सकते है ।

धन्यवाद सहित,

सादर

सब्यासाची राय
कार्यकारी निदेशक



The Gem & Jewellery Export Promotion Council
AW 1010, Tower A, 1st Flr, Bharat Diamond Bourse, Bandra-Kurla Complex, Bandra (E), Mumbai - 51,India
Call Centre No. : 1800-103-4353 Missed Call No: +91 7208048100
Website: https://www.gjepc.org/iijs-premiere/

Unsubscribe