विषय: IIJS सिग्नेचर 2024 और IGJME 2024 की घोषणा- अपना कैलेडंर कैलेंडर ब्लॉक करें और आज ही रजिस्ट्रेशन करें।
डियर विजिटर्स,
जीजेईपीसी की ओर से शुभकामनाएँ!
हम IIJS प्रीमियर 2023 को अत्यधिक सफल बनाने के लिए सभी विजिटरो के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। आपके अमूल्य योगदान ने इस आयोजन को रत्न और आभूषण उद्योग में उत्कृष्टता का एक भव्य एक्जीबिशन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। IIJS प्रीमियर 2023 दो स्थानों (बॉम्बे एक्जीबिशन सेंटर और Jio वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर) में आयोजित किया गया था, जिसमें 1900+ कंपनियां और 3300+ स्टॉल थे और इसमें घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से 50000 से अधिक ट्रेड विजिटरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। संयुक्त राज्य अमेरिका, बैंकॉक, हांगकांग, जापान, यूनाइटेड किंगडम और चीन, दुबई, तुर्की सहित कई देशों से विजिटरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। IIJS प्रीमियर 2023 में मशीनरी और अलाइड सेक्शन में एक समर्पित इटली पवैलियन मुख्य आकर्षणों में मसे एक था।
IIJS प्रीमियर 2023 की शानदार सफलता के बाद, हमें मुंबई में IIJS सिग्नेचर 2024 के 16वें संस्करण और समवर्ती शो IGJME 2024 (इंडिया जेम एंड ज्वैलरी मशीनरी एक्सपो) की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।
IIJS सिग्नेचर 2024 दो स्थानों पर आयोजित किया जाएगा जो इस प्रकार हैं:
जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर (JWCC): 4 से 7 जनवरी 2024
बॉम्बे प्रदर्शनी केंद्र (बीईसी): 5 से 8 जनवरी 2024
समवर्ती शो - IGJME 2024 (इंडिया जेम एंड ज्वैलरी मशीनरी एक्सपो)
स्थान: बॉम्बे प्रदर्शनी केंद्र (बीईसी)
दिनांक: 5 से 8 जनवरी 2024
IIJS सिग्नेचर शो 65,000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसमें 1500 से अधिक एक्जीबिटर्स और 3,000 से अधिक बूथ दोनों आयोजन स्थलों के 9 हॉलों में फैले हुए हैं और यह पूरे वैश्विक रत्न और आभूषण ट्रेड को एक छत के नीचे लाने के लिए सबसे आर्दश मंच है। इस शो में अनुमानित 32,000 से अधिक विजिटरों के आने की उम्मीद है।

JWCC में प्रोडक्ट सेक्शन

BEC में प्रोडक्ट:

  • डायमंड, जेमस्टोन और अन्य स्टेडड ज्वेलरी
  • गोल्ड और गोल्ड सीजेड स्टेडड ज्वेलरी
  • लूज स्टोन (डायमंड औऱ कलर जेमस्टोन)
  • लैब ग्रोन डायमंड (लूज औऱ ज्वेलरी)
  • सिल्वर ज्वेलरी, आर्टफैक्टस और गिफ्टिंग आइटम्स
  • लैबरोटरीज औऱ एजुकेशन (डायमंड और लूज स्टोन)
  • इंटरनेशनल कंपनियाँ
  • डायमंड, जेमस्टोन और अन्य स्टेडड ज्वेलरी
  • गोल्ड और गोल्ड सीजेड स्टेडड ज्वेलरी
  • लूज स्टोन (डायमंड औऱ कलर जेमस्टोन)
  • लैबरोटरीज औऱ एजुकेशन (डायमंड और लूज स्टोन)
  • इंटरनेशनल कंपनियाँ
  • मशीनरी, टेक्नोलॉजी, अलाइड इंडस्ट्री
IIJS सिग्नेचर 2024 की मुख्य विशेषताएं
यूजर फ्रेंडली विजिटर प्री – रजिस्ट्रेशन
डिजिटल एंट्री बैज (मोबाइल फोन पर)
यूजर फ्रेंडली IIJS ऐप्प, शो की विस्तारित जानकारी के लिए
शो की विस्तारित जानकारी के लिए यूजर फ्रेंडली ऐप्प
3डी इंटरैक्टिव फ्लोर प्लान, स्मूथ नेविगेशन
ट्रेड जगत से उपस्थित लोगों की यात्रा को और भी अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए शो व होटल के बीच पर्याप्त और लगातार शटल सेवा
शो वैन्यू के करीब किफायती दरों पर 7, स्टार, 5 स्टार व बजट होटल में रूकने की सुविधा।
नेववर्किंग इविनिंग
इनोवे8 टॉक (सेमिनार)
Jio वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर (JWCC) की विशेषताएं: डुअल वेन्यू - डुअल लाभ @ IIJS सिग्नेचर 2024
वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ बेहतर स्थान
बीईसी (नेस्को) से एक दिन पहले शुरू
- JWCC के लिए तारीखें - 4 - 7 जनवरी 2024
- बीईसी के लिए तारीखें - 5 से 8 जनवरी 2024
JWCC में विशेष अनुभाग – लूज स्टोन, लैब ग्रोन डायमंड ( लूज औऱ ज्वेलरी) अन्य अनुभागों के साथ
अंतर्राष्ट्रीय आभूषण अनुभाग
4 जनवरी 2024 को JWCC में विशेष उद्घाटन समारोह
पहले दिन JWCC (मेगा एंटरटेनमेंट और नेटवर्किंग नाइट) में IIJS सेलिब्रेशन नाइट
एक्जीबिटर्स और विजिटर्स के लिए पर्याप्त कार पार्किंग
घरेलू और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के करीब।
एक्जीबिटर्स और विजिटर्स के बीच पहले से ही लोकप्रिय स्थान
कार्यक्रम स्थल के निकट प्रमुख होटल
विजिटर रजिस्ट्रेशन: हमें 2023-24 के निम्नलिखित शो के लिए 2 शो, मल्टीपल रजिस्ट्रेशन पैकेज और सिंगल शो रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष "IIJS प्राइम-मिनी" विज़िटर पैकेज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। कृपया प्रमोशनल प्लटीप्ल विजिटर रजिस्ट्रेशन पैकेज का लाभ उठाएं और दोनों शो में आसानी से अपनी उपस्थिति दर्ज करें।
"प्राइम" विज़िटर रजिस्ट्रेशन पैकेज: न भूलें. यहां क्लिक करें अपने आप को रजिस्टर करने के लिए.
सं 2 शो के लिए IIJS प्राइम विजिटर पैकेज : पहले चरण के लिए दूसरे चरण के लिए
1 अक्टूबर – 4 दिसंबर 2023 5-31 दिसंबर 2023
1 10 पैक रजिस्ट्रेशन औऱ उसका दोगुना (मल्टीपल देअर आफ्टर) रूपए रूपए
2 शो शुरू होने के 48 घंटे पहले तक विजिटर के नाम बदलने औऱ एड करने की सुविधा रूपए 17500   रूपए 22500  
3 प्रत्येक शो के लिए हर पैक में वन प्राइम प्लस विजिटर होगा।
4  प्राइन लाउंज में हाय-स्पीड वाई-फाई ऐक्सस
5 प्रत्येक शो में प्राइम पल्स विजिटर्स को प्राइम लाउंज में कॉम्प्लिमेंटरी ऐक्सस
6 शो में 30 मिनिट पहले चेक इन की सुविधा
7 डेडिकेटेड कस्टमर केयर हेल्पलाइन
8 डेडिकेटेड हेल्पडेस्क
9 बैज पर प्राइम विजिटर लोगो
10 शो में अलग से एंट्री
11 प्राइम विजिटर्स के लिए होटल की बुकिंग एक दिन पहले शुरू
12 इनोवे8 सेमिनार में रिजर्वेशन
IIJS सिग्नेचर 2024 औऱ IIJS तृतीया 2024 के लिए कॉबों विजिटर रजिस्ट्रेशन शुल्क
फेज तारीखें सदस्य गैर-सदस्य
पहले फेज के लिए 15 सितंबर- 4 दिसंबर 2023 INR 2500 INR 3300
दूसरे फेज के लिए 5 दिसंबर- 31 दिसंबर 2023 INR 3700 INR 4700
तीसरे फेज के लिए 1 जनवरी  से 8 जनवरी 2024 INR 5900 INR 7400
IIJS सिग्नेचर 2024 के लिए फेज वार सिंगल विजिटर रजिस्ट्रेशन शुल्क
फेज तारीखें सदस्य गैर- सदस्य
फेज 1 1 मई – 4 दिसंबर 2023 INR 1700 INR 2300
फेज 2 5 दिसंबर- 31 दिसंबर 2023 INR 3000 INR 4000
फेज 3 1 जनवरी – 8 जनवरी 2024 INR 4600 INR 6200
आगंतुकों से अनुरोध है कि वे शो के लिए पंजीकरण करने से पहले ऑनलाइन पोर्टल पर उल्लिखित नियमों और विनियमों को ध्यान से पढ़ें।
जिन लोगों ने पहले ही अपने डोक्यूमेंट्स पोर्टल पर अपलोड कर दिए हैं और भुगतान कर दिया है, वे यहां क्लिक करें -
नए विज़िटर: यहां क्लिक करें, अपने आप को रजिस्टर करने के लिए
IIJS सिग्नेचर 2024 पर अधिक जानकारी के लिए विजिटर 1800-103-4353 पर भी कॉल कर सकते हैं। वैकल्पिक रूप से, आप अपने प्रश्न www.gjepc.org/helpdesk  पर सबमिट कर सकते हैं। सदस्य अपने IIJS सिग्नेचर 2024 संबंधित अपने प्रश्नों के लिए, GJEPC सेक्रटेरिएट से मिलने के लिए www.gjepc.org/helpdesk  पर टिकट भी रैस कर सकते हैं या हमें Visitors@gjepcindia.com पर ईमेल कर सकते हैं।
तारीखें बचाएं और इस असाधारण सभा में हमारे साथ शामिल हों जो निस्संदेह रत्न और आभूषण की दुनिया में नए मानक स्थापित करेगी।
हम हमेशा की तरह आपके समर्थन और सहयोग के लिए आभारी हैं। आपकी उपस्थिति हमारे लिए बेहद ही महत्वपूर्ण हैं, हम आप का स्वागत करने के लिए तत्पर हैं।
धन्यवाद,
एसडी/-
सब्यसाची राय

The Gem & Jewellery Export Promotion Council
D2B, Ground floor, “D” Tower, West Core,
Bharat Diamond Bourse, ‘G’ Block,
Bandra Kurla Complex, Bandra- East, Mumbai 400 051
Tel : + 91-22-42263600| Toll Free Number : 1800-103-4353 | Missed Call Number : +91-7208048100
Website: https://gjepc.org/

Unsubscribe