काउंसिल के सभी सदस्यों के लिए

विषय: IIJS प्रीमियर 2023, IIJS सिग्नेचर 2023, IIJS तृतीया 2024 के लिए स्पेस एप्लीकेशन बुकिंग सर्कुलर

डिस्काउंट बेनिफिट ऑफर

तारीख : 27 मार्च 2023

प्रिय सदस्य,

GJEPC की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएँ!

हम हमारे सभी सदस्यों को IIJS तृतीया 2023 के पहले संस्करण को सफल बनाने के दिल से धन्यवाद देना चाहते हैं। हम भारतीय व अंतराष्ट्रीय जेम्स एंड ज्वेलरी उद्योग जगत से जुड़े है लोगों को IIJS तृतीया 2023, बैंगलोर में अपनी बहुमूल्य योगदान व समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हैं।

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमने 2023-24 के लिए IIJS के तीनों शो के तारीखों की घोषणा कर दी है। ताकि हमारे सभी एक्जीबिटिर्स व विजिटर्स तीनों शो में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। अपने 39 साल के लंबे इतिहास में पहली बार IIJS प्रीमियर 2023 दो अलग -अलग स्थानों पर मुंबई में आयोजित किया जाएगा- 3 से 7 अगस्त 2023 (गुरूवार से सोमवार) तक JWCC (जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर) बीकेसी, बांद्रा और 4 से 8 अगस्त 2023 (शुक्रवार से मंगलवार) तक बॉम्बे एक्जिबिशन सेंटर, गोरेगांव में।

बॉम्बे एक्जीबिशन सेंटर (बीईसी) एक महत्वूपर्ण रिनोवेशन प्रक्रिया के दौर से गुजर रहा है और वर्तमान में, हॉल नंबर 6 अंडरडेवलपमेंट प्रक्रिया में है और इसलिए IIJS प्रीमियर 2023 के लिए अनुपलब्ध है। हॉल नंबर 6 के हमारे सभी एक्जीबिटर्स को समायोजित करने के लिए, जिन्होंने IIJS प्रीमियर 2022 में भाग लिया था, वर्तमान एक्जीबिटिर्स सदस्यों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से स्पेस की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए दो स्थानों पर एक्जीबिशन का आयोजन करना सबसे उचित समाधान व समय की आवश्यकता है। दो स्थानों, नौ हॉल, और 1850 से अधिक एक्जीबिटर्स, और 3250 स्टालों के साथ, IIJS प्रीमियर 2023 दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी ज्वेलरी एक्जीबिशन बनने के लिए तैयार है - पहले से कहीं अधिक बड़ा, बेहतर और अधिक शानदार व्यापार विकल्प के साथ।

JWCC एक उचित स्थान है जो न केवल बूथ स्पेस की मौजूदा आवश्यकता को पूरा करता है, बल्कि नए सेक्शन को समायोजित करने के अवसर भी प्रदान करता है, जैसे लैब ग्रोन डायमंड्स (लूज एंड ज्वैलरी), जो जेम एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री का नया उभरता हुआ क्षेत्र है। वैल्यू ऐडड ज्वेलरी सेक्टर को बढ़ावा देने और IIJS प्रीमियर को JWCC को अल्ट्रा-प्रीमियम फ्लेवर देने के लिए, दोनों लेवल पर जहाँ एक्जीबिशन आजोजित किए जाएँगे, एलिजिबल एक्जीबिटर्स के लिए कुटूर लाउंज की स्थापना की जाएगी।

काउंसिल ने शो में संभावित खरीदारों की सुविधा और एक्जीबिटर्स के व्यावसायिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए संबंधित स्थानों में संबंधित वर्गों को एक साथ रखने के लिए उचित उपाय भी किए हैं।

वित्त वर्ष (2023-24) में IIJS शो के लिए स्पेस एप्लीकेशन के लिए नए फीचर

  • वैल्यू फॉऱ मनी प्रोपोज़िशन (डिस्काउंट पैकेज ऑफर) Annexure 1
  • अपने होरीजोन को एक्सपोलर करें (मल्पीटपल सेक्शन) Annexure 1
  • JWCC में कॉचर लाउंज Annexure 2
  • सभी के रिच और मार्केट को पूरा करने के उद्देश्य से दोनों ही स्थानों पर एक्सक्लूसिव सेक्शंस
  • नए इंटरनेशनल पवेलियन
  • आवेदकों के लिए स्थान वरीयता विकल्प

आईआईजेएस प्रीमियर 2023 की मुख्य विशेषताएं

  • प्रत्येक स्थल पर विशेष उद्घाटन
  • 3 अगस्त 2023 को मेगा नेटवर्किंग इवनिंग JWCC में जैस्मीन हॉल
  • ज्वैलर्स फॉर होप (चैरिटी डिनर) 4 अगस्त को JWCC में
  • Innov8 Talks (सेमिनार) दोनों प्लेस पर
  • दोनों शो के लिए शो समय के साथ प्रत्येक स्थान के लिए विशेष एक दिन
  • ट्रेड जगत से उपस्थित लोगों की यात्रा को और भी अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए दोनों स्थानों के बीच पर्याप्त और लगातार शटल सेवा
  • प्री रजिस्ट्रेशन पर अर्ली बर्ड डिस्काउंट ऑफर के साथ दोनों जगहों के लिए एक विजिटर पास।
  • JWCC में पर्याप्त पार्किंग , और दोनों स्थानों के पास स्टे के लिए होटल के कमरे

IIJS प्रीमियर 2023 के लिए दोहरे स्थान के इस अनूठे और साहसिक कदम को एक शानदार सफलता बनाने के लिए काउंसिल हमेशा की तरह हमारे व्यापार में सभी के लिए सहज सुविधाएं और अनुकूल वातावरण बनाने के लिए सभी आवश्यक और उचित उपाय करेगी। यह दुनिया में सबसे अच्छे ज्वेलरी मेगा शो में से एक के रूप में ब्रांड IIJS के विकास में एक सराहनीय कदम है, जो G20 के लीडर होने की उपलब्धि के माध्यम से विश्व मंच पर भारत की प्रमुखता के अनुरूप भी है। आप एक भागीदार होने के नाते, हम आपके IIJS ब्रांड को दुनिया में सबसे बड़ा और सर्वश्रेष्ठ होने का दर्जा प्राप्त करने में आपके निरंतर समर्थन और सहयोग की आशा करते हैं।

2023-24 के लिए IIJS कैलेंडर

  • IIJS प्रीमियर 2023:
    • 3 से 7 अगस्त 2023 तक, Jio वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर (JWCC), मुंबई में
    • 4 से 8 अगस्त 2023, बॉम्बे एक्जीबिशन सेंटर, मुंबई में
  • IIJS सिग्नेचर 2024:
    • 5 - 8 जनवरी 2024, बॉम्बे एक्जीबिशन सेंटर (नेस्को) मुंबई में।
  • IIJS तृतीया 2024, बैंगलोर:
    • • 5 - 8 अप्रैल 2024, BIEC, बेंगलुरु में।
JWCC के बारे में: BEC के बारे में:

JWCC में लगभग 500 से अधिक एक्जीबिटर्स होंगे, और 700 से अधिक बूथ, इसमें गांउड लेवल पर तीन हॉल गांउड लेवल (पवेलियन 1,2 औऱ 3) होंगे जो कुल 15,000 स्क्वायर मीटर में फैला हुआ है।

JWCC में प्रोडक्ट कैटेगरी

  • डायमंड, जेमस्टोन और अन्य स्डेड ज्वेलरी
  • गोल्ड औऱ गोल्ड सीजेड स्टेडड ज्वेलरी
  • लूज स्टोन (डायमंडस)
  • लैब ग्रोन डायमंड (लूज और ज्वेलरी)
  • लैबरोट्रजीज और एजुकेशन (लूज के लिए)
  • इंटरनेशनल कंपनियाँ

एक्सक्लूसिव कॉचर लाउंज JWCC में लेवल 1 और लेवल 2 पर एक्सक्लूसिव कॉचर लाउंज की स्थापना की जाएगी जिसमें प्रीमियम और सुंदर डिजाइनिंग ज्वेलरी नए व पुराने प्रतिभागियों द्वारा प्रदर्शित की जाएगी।

BEC में कुल 5 हॉल होंगे (हॉल 1,2,3,4,5 औऱ 7) जो कुल 65000 स्क्वायर मीटर में फैला होगा औऱ जिसमें 1350 कंपनियों के कुल 2550 स्टॉल होंगे।

प्रोडक्ट कैटेगरी होगी -

  • डायमंड,जेमस्टोन औऱ स्टडेड ज्वेलरी
  • गोल्ड औऱ गोल्ड सीजेड स्टेडड ज्वेलरी
  • लूज स्टोन (कलर स्टोन)
  • सिल्वर ज्वेलरी, आर्टफैक्टस और गिफ्टिंग आइटम्स
  • लैबरोट्र्जीज औऱ एजुकेशन (ज्वेलरी के लिए)
  • इंटरनेशनल कंपनियाँ

मशीनरी, टैक्नोलॉजी औऱ अलाइड प्रतिभागी हॉल 7 में होंगे।

स्पेस एप्लीकेशन के लिए समयसीमा

वर्ष 2023-24 के लिए सभी तीन IIJS शो के लिए स्पेस एप्लीकेशन 25 मार्च 2023 को खुलेगा।. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि विशेष छूट लाभ का लाभ उठाने और वरीयता स्थिति के साथ आगे बढ़ने के लिए 29 अप्रैल 2023 को या उससे पहले अपना स्पेस एप्लीकेशन फॉर्म भरें। कृपया मौजूदा उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें https://gjepc.org/iijs-premiere/ (सदस्यता पंजीकरण/नवीनीकरण के लिए उपयोग किए जाने के समान)।

सभी सदस्यों को अनुरोध किया जाता है कि वे ध्यान दें कि 29 अप्रैल 2023 को या उससे पहले आपका ऑनलाइन स्पेस एप्लीकेशन फॉर्म और भुगतान प्राप्त नहीं होता है, तो आप IIJS प्रीमियर 2023, IIJS सिग्नेचर 2024 और IIJS तृतीया 2024 में स्थान के आवंटन के लिए अपनी वरीयता यदि कोई हो तो स्वतः ही खो देंगे। कृपया ध्यान दें कि जमा न करने या अपूर्ण जमा करने के मामले में, आपका आवेदन बिना किसी नोटिस के स्वतः ही खारिज कर दिया जाएगा और ऐसे सदस्य IIJS शो में भाग लेने के लिए स्थान के वरीयता आवंटन की हमारी योजना में आगे विचार करने के पात्र नहीं होंगे।

मशीनरी और अलाइड सेक्शन के लिए की तारीख में बाद में ओपन की जाएगी और जिसके लिए सभी को नोटिफिकेशन भेजा जाएगा।

सदस्यों से अनुरोध है कि वे ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में उल्लेखित नियमों और विनियमों को सावधानीपूर्वक पढ़ें और समझें, जिसमें महत्वपूर्ण दिशानिर्देश और आवंटन प्राथमिकताएं शामिल हैं, जो अनुलग्नक 1 के रूप में संलग्न हैं। अनुलग्नक 1

आपसे अनुरोध है कि IIJS से संबंधित किसी भी अन्य विवरण के लिए 1800-103-4353 पर कॉल करें। www.gjepc.org/helpdesk पर अपने प्रश्न पूछ सकते हैं, परिषद के कर्मचारियों के साथ कोई सीधा संवाद नहीं किया जाएगा।

हम IIJS में आपकी पूरे दिल से भागीदारी के लिए तत्पर हैं और आशा करते हैं कि भविष्य में भी IIJS शो में विशेष रूप से " जहाँ व्यवसाय होता"औऱ आपके व्यापार को नया आयाम मिलता है वाला मंच बना रहेगा।

धन्यवाद,
सादर,

सब्यसाची राय
कार्यकारी निदेशक

डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें - अनुलग्नक 1

डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें - अनुलग्नक 2

अस्वीकरण: यह परिपत्र और इस परिपत्र में निहित जानकारी IIJS प्रीमियर 2023, IIJS सिग्नेचर 2024, IIJS तृतीया 2024 (शो) में भाग लेने और आने के लिए आवेदन करने के उद्देश्य से प्रदान की गई है। कृपया ध्यान दें कि परिषद के पास बिना किसी पूर्व सूचना के पूरी तरह या आंशिक रूप से शो को स्थगित करने या रद्द करने के सभी अधिकार सुरक्षित हैं, जो शो के आयोजन के लिए सरकारी नियम और विनियम और इस तरह के किसी भी बदलाव के अधीन है। शो के आयोजन में देरी या विफलता के मामले में, जो परिषद के उचित नियंत्रण से परे मामलों के कारण होता है, लेकिन अप्रत्याशित घटनाओं तक सीमित नहीं है, परिषद किसी भी जिम्मेदारी या क्षतिपूर्ति को स्वीकार नहीं करेगी, और किसी भी परिस्थिति में शो के स्थगन या रद्दीकरण के कारण होने वाली किसी भी प्रकार की हानि या क्षति के लिए परिषद की प्रतिभागियों और विजिटरों के प्रति कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।


The Gem & Jewellery Export Promotion Council
D2B, Ground floor, “D” Tower, West Core,
Bharat Diamond Bourse, ‘G’ Block,
Bandra Kurla Complex, Bandra- East, Mumbai 400 051
Tel : + 91-22-42263600| Toll Free Number : 1800-103-4353 | Missed Call Number : +91-7208048100
Website: https://gjepc.org/

Unsubscribe