परिषद के सभी सदस्यों के लिए

विषय- 17-20 मार्च 2023 तक BIEC बैंगलुरू में आयोजित होने वाले IIJS तृतीया 2023, बैंगलोर के लिए स्टॉल बुकिंग के बाबत में।

बचे हुए स्टॉल के लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर स्टॉल आवंटन में वरीयता दी जाएगी

तारीख- 30 सितंबर 2022

महोदय,

जीजेईपीसी की तरफ से शुभकामनाएँ, हम उम्मीद करते हैं कि आप स्वस्थ्य होंगे व शक्ति के पर्व नवरात्री को धूमधाम से मना रहे होंगे।

IIJS सिग्नेचर 2022 औऱ IIJS तृतीया 2023 की कॉम्बो बुकिंग के लिए 7 अगस्त 2022 को भेजे गए सर्कुलर के संदर्भ में, हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमें अपने सदस्यों से IIJS सिग्नेचर 2023 और IIJS तृतीया 2023 के लिए शानदार प्रतिक्रिया मिली है। हमें आपको यह बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि हमें IIJS तृतीया 2023 बैंगलोर के इनॉगरल एडिशन में 1421 स्टॉल बुक करने वाली 675 से अधिक कंपनियों के साथ अद्भूत प्रतिक्रिया मिली है।

IIJS तृतीया 2023 की विशेषताएँ:

  • 800+ एक्जीबिटर्स और 1500+ बूथ हैं।
  • BIEC कन्वेंशन सेंटर, बैंगलोर में 40,000 वर्गमीटर में फैला हुआ एक्जीबिशन क्षेत्र
  • 15000 से अधिक ट्रेड विजिटर के शो में विजिट करने की उम्मीद
  • ‘IIJS’ ब्रांड के साथ दक्षिण भारत के रत्न तथा आभूषण ट्रेड की क्षमता का लाभ उठाएँ
  • किफायती दरों पर फाइव स्टार होटल में रहने की सुविधा और आपके ऑफियल होटल से एक्जीबिशन वैन्यू तक आवागमन की सुविधा।

IIJS तृतीया 2023 – प्रोडक्ट सेक्शन

  • गोल्ड और गोल्ड सीजेड स्टेडड ज्वेलरी
  • डायमंड, जेमस्टोन औऱ अन्य स्टेडड ज्वेलरी
  • सिल्वर ज्वेलरी, आर्टफैक्टस और गिफ्टिंग
  • लूज स्टोन औऱ सीवीडी
  • लैबरोटरीज औऱ एजुकेशन
  • मशीनरी और एजुकेशन

सदस्यों से प्राप्त मांग के अनुसार, IIJS तृतीया बैंगलोर (सिर्फ) जो 17-20 मार्च 2023 के लिए प्रस्तावित है कि लिए हम हमारे पास बचे हुए कुछ स्टॉल के लिए स्पेस एप्लीकेशन बुकिंग एक बार फिर चालू कर रहे हैं, जो पहले आओ पहले पाओं पर उपलब्ध कराया जाएगा। कॉम्बो बुकिंग के बाद आवेदन करने वाली कंपनियों को आवेदन किए गए स्पेस के लिए 25% की एडंवास भुगतान के बाद वरीयता दी जाएगी।

स्पेस एप्लीकेशन फॉर्म: https://www.gjepc.org/iijs-tritiya/ (एक्जीबिटर्स रजिस्ट्रेशन के तहत) पर क्लिक करें औऱ अपने मेंबरशीप रजिस्ट्रेशन/ रीन्यूअल के समय उपयोग में लाए गए यूजरनेम व पासवर्ड की सहायता से लॉगइन कर अपना आवेदन सबमिट करें।

IIJS तृतीया 2023 बैंगलोर के लिए पार्टिसिपेशन लागत- 18000/ वर्गमीटर + लागू टैक्स

आपसे निवेदन है कि IIJS से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए 1800-103-4353 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप www.gjepc.org/helpdesk पर आप टिकट रेज कर सकते हैं। काउंसिल के किसी कर्मचारी के साथ सीधे संपर्क नहीं किया जाएगा।

IIJS के लिए आपके सहयोग व समर्थन के लिए हम आभारी हैं और उम्मीद करते हैं कि आप इसी तरह काउंसिल को अपना सहयोग देते रहेंगे।

धन्यवाद

सब्यासाची राय
कार्यकारी निदेशक


The Gem & Jewellery Export Promotion Council
D2B, Ground floor, “D” Tower, West Core,
Bharat Diamond Bourse, ‘G’ Block,
Bandra Kurla Complex, Bandra- East, Mumbai 400 051
Tel : + 91-22-42263600| Toll Free Number : 1800-103-4353 | Missed Call Number : +91-7208048100
Website: https://gjepc.org/

Unsubscribe