ऑनलाइन सदस्यता

ऑनलाइन सदस्यता के लिए निम्नाकित सुझाओ का अनुपालन करें (www.gjepc.org)

नए सदस्य –

  1. वेबसाइट पंजीकरण के लिए - वेबसाइट के मुख्यपृष्ठ पर जाकर लॉगइन विंडो के नीचे नए उपयोगकर्ता विकल्प पर क्लिक करें।
  2. उपरोक्त में से कोई नहीं विकल्प का चुनाव करें।
  3. पंजीकरण के साथ आगे बढ़ें विकल्प पर क्लिक करें।
  4. सिस्टम मे एकफॉर्म दिखेगा। आवश्यक विवरण फॉर्म मे भरें।
  5. लॉगिन और पासवर्ड फॉर्म मे निर्दिष्ट ईमेल पर आपको भेज दिया जाएगा।
  6. यूजरआईडी और पासवर्ड जो आपको ईमेल द्वारा प्राप्त हुआ है का उपयोग कर मुख्यपृष्ठ पर लॉगिन कीजिए।
  7. माई जीजेईपीसी डैशबोर्ड लॉगिन के बाद दिखाई देगा ।
  8. विकल्प नई सदस्यता के लिए आवेदन पर क्लिक करें और क्रमश: विवरण भरें।
  9. इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद नयी सदस्यता दस्तावेज़ों के प्रिंटआउट ले।

निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न:

  • वर्ा 2017 – 18 के सिस्यर्ा शुल्क स्वरूप रु 12980/- डीडी / चेक द्वारा 'रत्न र्था आभूर्ण ननयाार् संवर्ान पररर्ि " को िेय ।
  • स्वयं द्वारा सत्यावपर् जीएसट और आयार् ननयाार् कोड संख्या ( आईईसी ) की प्रनर् जो की अपर / वविेश व्यापार के संयुलर् महाननिेशक के कायाािय , भारर् सरकार द्वारा जार की गई है ।
  • ऑनिाइन उत्पन्न हस्र्ाक्षर पची को अगर्कृर् प्रनर्ननगर् जैसेमालिक / क्रकसी एक पाटानर / ननिेशक द्वारा हस्र्ाक्षररर् (यथा अनुसार ) एवं ववगर्वर् सिस्य के बैंक द्वारा सत्यावपर्।
  • स्वयं द्वारा सत्यावपर् पाटानरलशप डीड (भागीिार फमा के मामिे में) मेमोरंडम अँड आदटाकल्स ऑफ एसोलसएशन (लिलमटेड / प्राइवेट लिलमटेड कं पनी के मामिे में)
  • स्वयं द्वारा सत्यावपर् िघुउद्योग / आईईएम / एमएसएमई (उद्योग आर्ार मेमोरंडम ) पंजीकरण प्रमाण पत्र क्जस उत्पाि के ननयाार् के लिए ननमाार्ा ,ननयाार्क पंजीकरण आवेिन क्रकया गया

सामान्य टिप्स

  1. जीजेईपीसीवेब साइट का उपयोग करते समय गति और सहजता के लिए मोजिला फायरफॉक्स 4.0 या IE - 7 के उपयोगकी हम सुझाव देते है।
  2. अगर किसी कारण बस आई ई कोड स्वीकार नहीं हो रहा तो membership@gjepcindia.comपर ई-मेल द्वारा कंपनी का नाम और आईईसी कोड भेजे ।सदस्यता विभाग की ओर से उत्तर के लिए कृपया प्रतीक्षा करें।
  3. उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड प्राप्त करने के बाद आवेदन फॉर्म भरते समय कोई भी तकनीकी समस्या आने पर, अपनी समस्या के समाधान के लिए संबद्ध कठिनाई उल्लेख करते हुये membership@gjepcindia.com परभेजें।
  4. सदस्यता शुल्क का भुगतान अप्रैल / मार्च के आधार पर होगा और हर वर्ष अप्रैल महीने में नवीनीकरण किया जाएगा ।